निदेशालय में दिनांक 5-6 सितम्बर, 2017 को पी.एफ.एम.एस. (PFMS) पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. सुशील कुमार, प्रभारी निदेशक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की साथ ही प्रभारी निदेशक महोदय ने निदेशालय में कार्यरत सभी वैज्ञानिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों से अपने उद्घाटन उद्बोदन में कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिक से अधिक रूचि दिखाते हुये अपना योगदान दें जिससे सभी को कार्यालयीन कार्यों में मदद प्राप्त होगी।
इस कार्यक्रम में पी.एफ.एम.एस. के विभिन्न पहलुओं पर व्याख्यान देने हेतु एक्सेस बैंक से आये अधिकारी श्री प्रतुल दर्शन खरे, श्री अमित पंडित एवं श्री शेख रेहान ने अपने-अपने व्याख्यान दिये।
निदेशालय के विभिन्न विभागों के वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बढ-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के संयोजक श्री एम.एस. हेडाऊ थे, कार्यक्रम का धन्यवाद प्रस्ताव दिनांक 6 सितम्बर, 2017 को श्री जी.आर. डोंगरे द्वारा दिया गया।