खरपतवार अनुसंधान निदेsशालय, जबलपुर द्वारा 21 अगस्त 2021 ग्राम गडरपिपरिया सहजपुर में शहपुरा क्षेत्र के 11 गावों के अनुसूचित जाति के किसानों को उन्नत किस्म के आम, अमरुद, नीम्बू, सीताफल और सहजन के फलदार पौधों का वितरण अनुसूचित जाति उप योजना के अन्तर्गत आयोजित किया गया। कार्यक्रम में इस योजना के अंतर्गत किसरौद, करौंदी, कैथरा, मगरमुहा, परछीया, नोनी, गडरपिपरिया, कटंगी, लामी, टिपरा एवं सहजपुर गांवो के लगभग 100 अनुसूचित जाति के किसान भाई एवं बहनें उपस्थित रहे। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. योगिता घरडे, वैज्ञानिक ने सभी का स्वागत करते हुए उन्हे भारत सरकार की इस योजना का परिचय एवं इसके उद्देश्यों से सभी को अवगत कराया साथ ही किसानों को उन्नत किस्म के पौध वितरण के साथ ही उद्द्यानिकी को अतिरिक्त लाभ अर्जित करने के साधन के रूप में अपनाने पर जोर दिया।
खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम के बारे में निदेशक डॉ.जे.एस.मिश्र ने बताया कि शहपुरा क्षेत्र के 11 गावों में अनुसूचित जाति उप योजना 2021 से लागू की गई है। योजना का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति के किसानों की आय बढ़ाना एवं उनके जीवन स्तर को ऊँचा करना है, योजना के हितग्राहियों से इस योजना का पूरा लाभ उठाने के साथ ही उनसे सहयोग करने की अपील की ताकि इस योजना का लाभ सही लाभार्थी तक पहुँच सके।
डॉ. मिश्र ने बताया कि खरपतवारों के प्रबन्धन के साथ- साथ इसके नियंत्रण की समुचित जानकारी एवं इसके नियंत्रण हेतु जागरूकता अनुसूचित जाति के कृषको के खेतो तक पहुचना आवश्यक है। इस हेतु खरपतवार निदेशालय की सामूहिक पहल से खरपतवार नियंत्रण के अच्छे परिणाम सामने आयेगें। मृदा स्वास्थ्य हेतु संतुलित पोषक तत्वो के उपयोग पर जोर दिया, साथ ही खाद्यान्न उत्पादन बढाने हेतु कृषकों को तकनीकी जानकारी के साथ संरक्षित खेती अपनाने व खेतो मे होने वाले खरपतवारों तथा फसल अवशेषों से खाद बनाने की विधि के बारे में बताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में निदेशालय के वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी श्री एस.के. पारे तथा मगरमुहा क्षेत्र से श्री श्याम पटेल का सराहनीय योगदान रहा।