Directorate observed Hindi Pakhwada   (14 - 29 September, 2021)


खरपतवार अनुसंधान निदेशालय में हिन्दी पखवाडा़ दिनाँक 14-29 सितम्बर 2021 तक आयोजित किया गया। हिन्दी पखवाडा़ के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि प्रो. कपिलदेव मिश्रा, कुलपति, रानी दुर्गावती वि.वि. जबलपुर रहे । हिन्दी पखवाड़े के दौरान निदेशालय में सात प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमें आलेखन एवं टिप्पण, तात्कालिक निबंध लेखन, हिन्दी शुद्धलेखन, कम्प्यूटर में यूनिकोड पर टाइपिंग, आषुभाषण (तात्कालिक भाषण), क्विज कांटेस्ट एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएं थी । कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशालय के निदेशक डॉ.जे.एस.मिश्र, मुख्य अतिथि प्रो.कपिलदेव मिश्रा,डॉ.पी.के.सिहं एवं श्री बसंत मिश्रा ने मॉ सरस्वति को माल्यार्पण कर किया।

मुख्य अतिथि प्रो.कपिलदेव मिश्रा ने कहा कि संसार का कोई भी देष अपनी भाषा की अवहेलना करके प्रगति नही कर सकता। भाषा में अद्भुत शक्ति होती है यह हमें एक दूसरे से जोड़ती है भाषा केवल भाषा नही होती वह समाज संस्कृति इतिहास राष्ट्र की अस्मिता और उसके भावी लक्ष्यों की अभिव्यक्ति का माध्यम भी होती है। हिन्दी सदियों से हमारी सम्पर्क भाषा रही है पूरा विश्व हमारी भाषा की ओर आकर्षित है। श्री मिश्रा ने कहा कि यह अनुसंधान संस्थान है सभी वैज्ञानिक व अधिकारी अपनी-अपनी विषेषता के आधार पर कार्य कर रहे हैं पर फिर भी हिन्दी के कार्य में या हिन्दी को बढ़ावा देने में सभी की बड़ी रूची है यह सराहनीय कदम है। निदेशालय के निदेशक डॉ.जे.एस.मिश्र ने कहा कि हिंदी सभी भषाओं की सहोदरा है इसमें सभी भाषाओं को समाहित करने की अपार शक्ति निहित है। हिंदी भाषा में ऊंच-नीच का भाव नही है जितना संभव हो सकें हमें हिंदी भाषा का प्रयोग करना चाहिए एवं हिंदी बोलते समय गर्व महसूस करना चाहिए। आज हिंदी विष्व के हर कोने में बोली जाने लगी है एवं देश – विदेश के लोग भी हिंदी सीखने में प्रयासरत है आज भारत में अनेको संस्थान मात्र हिंदी सीखने के लिए खोले गये है जहां दूर-दूर से लोग हिंदी सीखने बड़ी संख्या में आते है।

डॉ.पी.के.सिहं सह अध्यक्ष राजभाषा कार्यान्वयन समिति ने कहा कि आज भी हिन्दी को वह स्थान नही मिला जिसकी अधिकारी वह है हमें सह्दय होकर हमारी देष की जनभाषा, हमारी अपनी राजभाषा को अपने निजी कार्यों से लेकर कार्यालय के कामकाज में लाने का संकल्प लेना होगा तभी राजभाषा हिन्दी को उसका सम्मानीय स्थान मिल सकेगा, । इस अवसर पर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के प्रभारी श्री बसंत मिश्रा ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियां का स्वागत किया। प्रोत्साहन योजना के तहत निदेशालय के वर्ष भर में 20,000 शब्दों से अधिक हिन्दी लिखने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को वरीयता क्रम के आधार पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार नगद एवं प्रतियागिताओ के विजेताओ को निदेषक एवं अतिथियों के कर कमलों से प्रदान किये गये। निदेषालय द्वारा प्रकासित ‘‘ तृण संदेष ’’ पत्रीका का विमोचन भी किया गया । कार्यक्रम का संचालन बसंत मिश्रा ने किया, कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यान्वयन समिति एवं विभिन्न समितियों के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

Poster
... ... ... ... ... ... ... ... ... ... ... ... ... ... ...
Our Mission

खरपतवार सम्बंधित अनुसंधान व प्रबंधन तकनीकों के माध्यम से देश की जनता हेतु उनके आर्थिक विकास एंव पर्यावरण तथा सामाजिक उत्थान में लाभ पहुचाना।

"To Provide Scientific Research and Technology in Weed Management for Maximizing the Economic, Environmental and Societal Benefits for the People of India."

   Media   Media   Media
   ...   ...   ...      ...   ...   ...   
QR Code/ Payment Gateway
...
Digital Photo Library
description
description
description
See More .....
Visitors Counter

free website counter