खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर में 19 नवम्बर 2021 से पूरे देश मे मनाये जा रहे राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भावना सप्ताह का समापन झंडा दिवस के रूप में दिनांक 25 नवम्बर 2021 को आयोजित किया गया। इस अवसर पर निदेशालय के समस्त वैज्ञानिक/अधिकारी/कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित रहे। सर्वप्रथम संस्थान के प्रभारी निदेशक डॉ. पी.के. सिंह ने सांप्रदायिक सद्भावना एवं झंडा दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि धार्मिक सद्भाव हमारे देश की समृद्ध परंपरा रही है। भारतीय संस्कृति संस्कृति और सभ्यता ने विश्व में जो ख्याति और सम्मान पाया है, वह विश्व के सिर्फ चुनिंदा देशों को ही प्राप्त हुआ है। अपने प्राचीन संस्कृति और सभ्यता की समृद्ध विरासत को संरक्षित रखना देश के हर नागरिक का कर्तव्य है, ताकि सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे और देश की एकता एवं अखंडता अक्षण रहे।
डॉ. सिंह ने बताया कि कौमी एकता कार्यक्रम हमारे देश के विभिन्न जातियों, धर्मों, प्रान्तों और संप्रदायों को एक साथ लाने का कार्य करता है क्योंकि अनेकता में एकता ही हमारे देश का मूल मंत्र है। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के विभिन्न वैज्ञानिकों एवं अधिकारियों ने कौमी एकता एवं झंडा दिवस पर अपने विचार रखे।
इस अवसर झंडा टिकटों का वितरण कर धनराशि को एकत्रित किया गया जिसका उपयोग सरकार द्वारा प्रभावी पुनर्वास की योजनाओं के तहत सांप्रदायिक, जातीय या आतंकवादी हिंसा में होने वाले अनाथ एवं प्रभावित बच्चों को सहायता प्रदान करने में करती है। इस दौरान सभी ने शपथ ग्रहण कर सांप्रदायिक सद्भावना को भविष्य में बनाये रखने का संकल्प लिया।