खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर द्वारा माननीय प्रधान मंत्री जी के आवाहन पर भारत सरकार के समस्त मंत्रालयों एवं उनके सस्थानों द्वारा दिनांक 16 दिसम्बर से 31 दिसम्बर, 2021 तक पूरे देश में स्वच्छता पखवाडा का आयोजन किया गया। इसी क्रम मे निदेशालय द्वारा लगातार स्वच्छता कार्यक्रम अयोजित किये जा रहे है। जिसके अंतर्गत अलग-अलग स्थानो पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर जन मानस को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जा रहा है। स्वच्छता पखवाडे के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कृषकों के अलावा कृषि वैज्ञानिकों व तकनीकी अधिकारियों उपस्थिति रहे। मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियागिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सम्मानीय श्री संजय यादव, पूर्व मुख्य न्यायधीश, इलाहाबाद उच्च न्यायालय उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम निदेशालय के निदेशक डॉ. जे.एस. मिश्र ने कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुये उनका परिचय दिया एवं निदेशालय में चल रही गतिविधियों एवं अनुसंधान कार्यों से अतिथियों को अवगत कराया । अपने उद्बोधन में निदेशालय द्वारा किये जा रहे शोध तथा प्रचार-प्रसार के बारे में बताते ह्रए निदेशालय के द्वारा निरंतर चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम जिसमें निदेशालय परिसर के साथ-साथ आसपास के स्कूल, कॉलोनी, गांवों में चल रहे स्वच्छता कार्यक्रम के बारे में बताया, साथ ही कहा कि खाघान्न उत्पादन बढाने हेतु कृषकों को तकनीकी जानकारी के साथ संरक्षित खेती को अपनाना चाहिए तथा खेतो मे होने वाले खरपतवारों व फसल अवशेषो से खाद बनाने की विधि का उपयोग करके मृदा की उर्वरक शक्ति बढाई जा सकती है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सम्मानीय श्री संजय यादव, पूर्व मुख्य न्यायाधीश, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वछता की आदत ही स्वथ्य समाज का निर्माण कर सकती है। स्वछता में बाधा पहुंचाने वाले उत्पादों से होने वाली हानियों से समाज को मुक्त करने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक है। आपने जबलपुर शहर के आसपास के जलाशयों एवं अन्य जल स्त्रोतों को किस तरह से स्वच्छ बनाये रखा जाये इस बारे में जानकारी दी तथा सभी से सहयोग की अपेक्षा कीं साथ ही स्वछता के फायदों से अवगत कराते हुए विशेष रूप से प्लास्टिक से होने वाले नुकसान से बचाव एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करते हुए कपडे के थैले का प्रयोग करने हेतु अनुरोध किया । डॉ. के. के. वर्मन, प्रधान वैज्ञानिक ने कहा कि स्वच्छता पखवाडे के दौरान आयोजित किये गए कार्यक्रमों के जरिये जन मानस को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया, इसी क्रम में विगत दिवस स्वच्छता पर व्याख्यान श्री श्याम पाठक, कार्यपालक अभियन्ता, सी.पी.डब्लू.डी., जबलपुर द्वारा प्रदान किया गया।