खरपतवार अनुसन्धान निदेशालय द्वारा अनुसूचित जाति उप योजना के अंतर्गत किसानों का जीवन स्तर ऊँचा उठाने एवं उनकी आय दुगुनी करने के उद्देश्य से कृषि से सम्बंधित विभिन्न उद्यमों पर उन्हें जानकारी एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण देने हेतु “कृषि उद्यमों के माध्यम से कृषकों की आजीविका में सुधार” विषय पर 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 27/12/2021 से 01/01/2022 तक आयोजित किया गया ।
इसके उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. अतुल श्रीवास्तव, अधिष्ठाता, कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, ज.ने.कृ.वि.वि.ए जबलपुर ने किसानो के हित में एवं उनके जीवन स्तर को ऊँचा उठाने हेतु इस प्रशिक्षण के फायदे बताये साथ ही किसानो को इसका लाभ उठाने के लिए कहा । निदेशालय के निदेशक डॉ. जे. एस. मिश्र ने चयनित किसानो को बधाई दी एवं प्रशिक्षण में बताये जाने वाले कृषि उद्यमो से किसानो को अतिरिक्त आय अर्जित करने हेतु प्रेरित किया एवं इस अवसर का समुचित लाभ उठाने का आग्रह किया । डॉ. पी के सिंह, पाठ्यक्रम निदेशक ने प्रशिक्षण में 6 दिनों के दौरान सिखाये जाने वाले कृषि उद्यमो से सबको अवगत कराया । डॉ. योगिता घरडे, पाठ्यक्रम समन्वयक ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत कि साथ ही किसानो को कृषि के अलावा अतिरिक्त आय के लिए इन उद्यमो को अपनाने पर जोर दिया ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान किसानो को मशरूम की खेती एवं उसके उत्पादों, कुक्कुट पालन हेतु विभिन्न खाद्य सामग्री बनाने की विधियों, कदन्न प्रसंस्करण एवं उसके विभिन्न उत्पादों, सिंघाड़े का उत्पादन एवं प्रसंस्करण तथा फूलों की खेती आदि पर सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण में जबलपुर के शहपुरा विकासखंड के 28 अनुसूचित जाति के किसानो ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ।