खरपतवार अनुसन्धान निदेशालय, जबलपुर द्वारा अनुसूचित जाति उप योजना के अंतर्गत ‘‘कृषक परिचर्चा एवं प्रक्षेत्र भ्रमण‘‘ का कार्यक्रम दिनांक 26 फरवरी, 2022 को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अनुसूचित जाति उप योजना के अंतर्गत चयनित गाँवो से 80 कृषको ने भाग लिया। कार्य्रक्रम में बोलते हुए डॉ. जे.एस. मिश्र, निदेशक ने भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए किसानों को अधिक से अधिक तकनीकी ज्ञान प्राप्त कर अपनी आमदनी बढ़ाने हेतु प्रेरित किया।
अपने स्वागत उदबोधन में डॉ. पी.के. सिंह, प्रधान वैज्ञानिक ने कृषक परिचर्चा में सहजपुर क्षेत्र से आये किसानों का स्वागत करते हुए उन्हें कार्यक्रम के उद्देश्य एवं रुपरेखा से अवगत कराया। डॉ. वी.के. चौधरी, वरिष्ठ वैज्ञानिक ने ‘‘फसलों में खरपतवार प्रबंधन का महत्व‘‘ विषय पर व्याख्यान दिया एवं विभिन्न फसलों में खरपतवार प्रबंधन की विधियों पर किसानों से चर्चा की। योजना की नोडल अधिकारी डॉ. योगिता घरडे, वैज्ञानिक द्वारा कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन किया गया।
कार्यक्रम में सहजपुर क्षेत्र के किसानों सहित 130 लोगो ने भाग लिया। डॉ. आर.पी. दुबे, डॉ. के.के. बर्मन, डॉ. शोभा सोंधिया, डॉ. पी.के. मुखर्जी, श्री दिबाकर रॉय, ई. वैभव चौधरी, श्री जमालुद्दीन, श्री एस.के पारे एवं निदेशालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यक्रम में शामिल हुए।