भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली एवं खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर द्वारा संयुक्त रुप से परिषद के अधीनस्थ पश्चिम एवं मध्य क्षेत्र में स्थित संस्थानों में राजभाषा का कार्य देख रहे अधिकारियों के लिए दो दिवसीय ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव एवं राजभाषा’’ विषय पर हिन्दी कार्यशाला का आयोजन दिनांक 07-08 मार्च 2022 को जबलपुर में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन 7 मार्च को मुख्य अतिथि प्रो. कपिलदेव मिश्रा, कुलपति, रानी दुर्गावती वि. वि., जबलपुर, डॉ. जे.एस. मिश्र, निदेशक खरपतवार अनुसन्धान निदेशालय, जबलपुर, श्रीमती सीमा चोपड़ा, निदेशक राजभाषा, भा.कृ.अनु.परि., नई दिल्ली, डॉ. पी.के.सिंह, सह अध्यक्ष, राजभाषा एवं श्री बसंत मिश्रा द्वारा दीप प्रज्ववलन तथा मॉ सरस्वती को माल्यार्पण कर किया गया। इस दो दिवसीय हिन्दी कार्यशाला में परिषद् एवं नराकास के विभिन्न केन्द्रीय संस्थानों से 65 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यशाला में राजभाषा सम्बधित विभिन्न बहुउपयोगी सत्र आयोजित किये गये जिसमें सत्र-1 भाकृअप मुख्यालय और विभिन्न संस्थानों में राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में की जा रही विभिन्न गतिविधियों पर श्रीमती सीमा चोपड़ा,निदेशक (रा.भा.), भा.कृ.अनु.प.नई दिल्ली, सत्र - 2 आजादी के 75 वर्षः राजभाषा हिन्दी की विकास यात्रा पर प्रो. अरूण कुमार, जबलपुर, सत्र - 3 वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुवाद की विधा,वैज्ञानिक अनुवाद संबंधी समस्याएं तथा अनुवाद को सरल कैसे बनाएं पर श्री राज रंजन श्रीवास्तव, सचिव,नराकास कार्यालय क्र.2,मुख्यालय,पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर, सत्र - 4 सरकारी कामकाज को ई-टूल्स के माध्यम से सरल और सहज ढ़ग से करने की जानकारी श्री घनश्याम नामदेव, सहायक निदेशक,हिन्दी शिक्षण योजना,जबलपुर केंद्र, सत्र - 5 संसदीय राजभाषा के निरीक्षण प्रश्नावली को सभी तरीके से भरना श्री मनोज कुमार, राजभाषा अनुभाग, भा.कृ.अनु.प.नई दिल्ली तथा सत्र - 6 खुला मंच में डॉ. पी.के.सिंह, सह अध्यक्ष, राजभाषा, खरपतवार अनुसन्धान निदेशालय, जबलपुर, श्रीमती सीमा चोपड़ा एवं श्री बंसत मिश्रा प्रभारी राजभाषा द्वारा राजभाषा हिन्दी के कार्य में आने वाली विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों एवं शंकाओ सम्बंधी प्रतिभागियों की समस्याओं पर परिचर्चा करते हुए समाधान किया गया तथा प्रतिभागियों द्वारा राजभाषा की बेहतरी हेतु दिए गये विभिन्न सुझावों पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया|
कार्यशाला का समापन प्रो.पी.के.बिसेन कुलपति, जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ.एस.के.चौधरी उप महानिदेशक (प्रा.सं.प्र.) भा.कृ.अनु.प.नई दिल्ली की अध्यक्षता में दिनांक 8 मार्च 2022 को किया गया । माननीय अतिथियों द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किये गये।