भा.कृ.अनु.प.-खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर (म.प्र.) ने दिनांक 11 मार्च 2022 को उष्ण कटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान, जबलपुर द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र, मण्डला में आयोजित एक दिवसीय कृषि मेला/प्रदर्शनी में भाग लिया। मेले का उद्घाटन माननीय श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री एवं ग्रामीण विकास, भारत सरकार ने किया। इस अवसर पर निदेशालय की खरपतवार सम्बंधी उन्नत तकनीकियों एवं गतिविधियों का प्रचार-प्रसार स्टाल/प्रदर्शनी लगाकर मेले में बड़ी संख्या में भाग लेने वाले कृषकों, वनवासियों, वन विभाग के कर्मचारियों/अधिकारियों के बीच किया गया। निदेशालय द्वारा उन्नत खरपतवार प्रबंधन संबंधी विभिन्न आयामों पर तैयार प्रसार पुस्तिकाओं का वितरण भी कृषकों के लाभार्थ किया गया।
कार्यक्रम के दौरान निदेशक, खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर ने फसलों एवं वानिकी मे खरपतवारों से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हुए इसके नियत्रंण/प्रबंधन एवं कुछ चिन्हित खरपतवारों की उपयोगिता के सम्बंध में विचार साझा किया गया। कृषि मेले में बड़ी संख्या में कृषकों, आदिवासी, ग्रामीणजनों, कृषि एवं वन विभाग से जुड़ी संस्थानों के प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया।