अनुपमा एजुकेशन सोसाइटी जो कि नाबार्ड के वित्तीय सहयोग से मध्यप्रदेश में कृषकों के बीच कृषि विकास एवं कृषक उत्थान का कार्य करती है, के द्वारा दिनांक 16/03/2022 को सतना, कटनी एवं पन्ना जिले के 30 कृषकों (महिला एवं पुरूष) के लिए खरपतवार अनुसंधान निदेशालय जबलपुर में उन्नत खरपतवार प्रबंधन विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं प्रक्षेत्र भ्रमण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
निदेशालय के वैज्ञानिकों एवं तकनीकी अधिकारियों द्वारा कृषकों को प्रक्षेत्र एवं तकनीकी पार्क का भ्रमण कराकर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया तथा व्याख्यान के माध्यम से उन्नत खरपतवार प्रबंधन के विभिन्न आयामों के उपर प्रस्तुति देकर कृषकों का ज्ञान वर्धन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान कृषकों के खरपतवार प्रबंधन सम्बंधी विभिन्न प्रश्नों का विशेषज्ञों द्वारा उत्तर देकर उनकी व्यावहारिक दिक्कतों का निराकरण भी किया गया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डॉ. पी.के. सिंह, प्रधान वैज्ञानिक द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समाप्ति पर कृषकों द्वारा प्रशिक्षण के प्रति प्रसन्नता एवं संतुष्टि का भाव व्यक्त किया गया।