दिनांक 07 अप्रैल 2022 को जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय, जबलपुर के तृतीय वर्ष (कृषि) के 110 विद्यार्थियों ने भा.कृ.अनु.प.-खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर का भ्रमण किया।
भ्रमण के दौरान डॉ. वी.के. चौधरी, वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वारा निदेशालय में चल रही विभिन्न अनुसंधान गतिविधियों जैसे संरक्षित कृषि में खरपतवार प्रबंधन, मसाले वाली फसलों एवं कुसुम फसल में खरपतवार प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन में खरपतवार फसल प्रतिस्पर्धा, शाकनाशियों की प्रभावशीलता तथा जलीय खरपतवार प्रबंधन के संबंध में जानकारी दी।
भम्रण के दौरान विद्यार्थियों को खरपतवार प्रबंधन एवं सामान्य कृषि में उपयोग होने वाले कृषि यंत्रो के बारे में विस्तार से बताया गया । साथ ही साथ उन्हें निदेशालय के संग्रहालय में भ्रमण कराया गया तथा सभागार में फसलो में खरपतवार प्रबंधन से सम्बंधित चलचित्र दिखाया गया । विद्यार्थियों के साथ कृषि महाविद्यालय के डॉ. आर.पी. साहू, कृषि वैज्ञानिक (सस्य विज्ञान) उपस्थित रहें।