फार्मर फर्स्ट प्रोग्राम योजना अंर्तगत चयनित ग्राम बरौदा में प्रक्षेत्र भ्रमण कर मूंग एवं उडद की फसल का निरिक्षण किया गया एवं दिनांक 07/05/2022 को फार्मर फर्स्ट प्रोग्राम की टीम जिसमे कृषि वैज्ञानिक डॉ. पी.के. मुखर्जी, इं. चेतन सी. आर. एवं डॉ. दीपक पवार एवं परियोजना से जुडे एस.आर.एफ. श्री जितेन्द्र दुबे एवं परियोजना सहायक श्री अजंनीकांत चतुर्वेदी एवं श्री संदीप पटेल के द्वारा खरपतवारनाशी छिड़काव का तकनीकी प्रशिक्षण खरपतवार अनुसंधान निदेशालय के इ. चेतन. सी. आर के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रकार के खरपतवारनाशी छिड़काव की तकनीक उनके अनुप्रयोग, रखरखाव एवं छिडकाव के दौरान बरती जाने वाली सावधानीयों के विषय में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया |
प्रशिक्षण के दौरान फसलों में खरपतवार नियंत्रण में प्रयोग होने वाले विभिन्न स्पेयरों नोजलों के विषय में चर्चा की और प्रयोग करके दिखाया एवं डॉ. पी.के. मुखर्जी के द्वारा किसान भाईयों को खरपतवार प्रबंधन के उचित समय, उचित मात्रा एवं उपयुक्त खारपतवारनाशी के चयन के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम बरौदा के 22 किसान लाभान्वित हुए।