दिनांक 23 मई, 2022 को कृषि विज्ञान संस्थान, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर के कृषि संकाय के 28 विद्यार्थियों ने भा.कृ.अनु.प.-खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर का भ्रमण किया।
निदेशालय के निदेशक डॉ जे.एस. मिश्र द्वारा निदेशालय के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी | भ्रमण के दौरान डॉ. वी.के. चौधरी, वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वारा निदेशालय में चल रही विभिन्न अनुसंधान गतिविधियों जैसे संरक्षित कृषि में खरपतवार प्रबंधन, मसाले वाली फसलों एवं कुसुम फसल में खरपतवार प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन में खरपतवार फसल प्रतिस्पर्धा, शाकनाशियों की प्रभावशीलता तथा जलीय खरपतवार प्रबंधन के संबंध में जानकारी दी।
भम्रण के दौरान विद्यार्थियों को खरपतवार प्रबंधन एवं सामान्य कृषि में उपयोग होने वाले कृषि यंत्रो के बारे में विस्तार से बताया गया । साथ ही साथ उन्हें निदेशालय के संग्रहालय में भ्रमण कराया गया तथा सभागार में फसलो में खरपतवार प्रबंधन से सम्बंधित चलचित्र दिखाया गया । विद्यार्थियों के साथ कृषि विभाग के शिक्षक डॉ. दीपेन्द्र सिंह राजपूत, डॉ.रोहित पाण्डेय, श्वेता तिवारी एवं भावना यादव, उपस्थित रहें ।