खरपतवार अनुसंधान निदेशालय जबलपुर के परिसर में दिनांक 21 जून 2022 को 8 वॉ विश्व योग दिवस का आयोजन “मानवता के लिए योग” के रुप में बडे उत्साह पूर्वक भारत सरकार द्वारा जारी कोविड -19 के दिशा निर्देर्शो का पालन करते हुए आयोजित किया गया। निदेशालय के समस्थ अधिकारीयों, कर्मचारियों द्वारा प्रातः 6:30 से 8:00 बजे तक विख्यात योग प्रशिक्षक श्री राहुल अवस्थी, सत्यानंद योग केंद्र, जबलपुर के मार्गदर्शन में योग अभ्यास किया गया।
इस अवसर पर निदेशालय के निदेशक डॉ.जे.एस.मिश्र के संदेश का वाचन किया गया जिसमें उन्होने कहा कि वर्तमान समय में रोजमर्रा के व्यस्ततम जीवन शैली और स्वस्थ रहने के तरीके में योग का महत्वपूर्ण स्थान है। सभी लोगो से अपने दैनिक दिनचर्या में योग को अपनाने की अपील की गई, ताकि व्यक्ति तनाव रहित हो कर स्वस्थ तन मन के साथ अपने दायित्वो को तत्परता के साथ सम्पादित कर सकें।
विख्यात योगाचार्य श्री राहुल अवस्थी द्वारा योग के विभिन्न आसन, प्राणायाम तथा शुद्वि क्रियाओ का अभ्यास निदेशालय के समस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को करवाया गया।
श्री अवस्थी ने कहा कि योग आदिकाल से हमारे जीवन का हिस्सा रहा है स्वस्थ तन एवं मन रखने हेतु प्रति दिन योग करना आवश्यक है साथ ही आज कि आवश्कता है कि पर्यावरण को ठीक रखने हेतु योग में उपयोग कि जाने वाली सामग्री पर्यावरण हितैषी हो। योग प्रशिक्षण में निदेशालय के 80 से ज्यादा अधिकारियों, कर्मचारियों एवं कृषक बंधुओं ने हिस्सा लिया । मुख्य अतिथियों का स्वागत डॉ. सुशील कुमार, प्रधान वैज्ञानिक द्वारा किया गया एवं मंच संचालन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी बसंत मिश्रा ने किया ।