ICAR-DWR, Jabalpur received prestigious Rajarshi Tandon Rajbhasha award 2020-21 and Ganesh Shanker Vidhyarthi hindi Magzine award 2021.   (16 July, 2022)


भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा खरपतवार अनुसंधान निदेशालय को वर्ष 2020-2021 के दौरान राजभाषा हिन्दी के प्रयोग-प्रसार के क्षेत्र में सर्वाधिक एवं सराहनीय कार्यो के लिए राजर्षि टंडन राजभाषा पुरस्कार का प्रथम पुरस्कार एवं निदेशालय की पत्रिका ‘तृण संदेश’ के लिए गणेश शंकर विद्यार्थी हिंदी पत्रिका पुरस्कार का तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के अधीन आने वाले लगभग 113 संस्थानो का परिसद द्वारा पूरे वर्ष के दौरान राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार का मूल्यांकन किया जाता है। दिनांक. 16 जुलाई 2022 को आयोजित 94 वे स्थापना दिवस कार्यक्रम के आयोजन के दौरान माननीय श्री नरेन्द्र सिह तोमर, केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री एवं अन्य गणमान्य जनों की गरिमामय उपस्थिती में निदेशालय के निदेशक डॉ.जे.एस.मिश्र को ये सम्मान प्रदान किये गये।

इन गरिमामय पुरस्कारों की प्राप्ति पर निदेशालय के सभी अधिकारीयों/कार्मचारीयों के सराहनीय सहयोग हेतु आभार व्यक्त करने हेतु आयोजित समारोह में अध्यक्ष राजभाषा कार्यान्वयन समिति एवं निदेशालय के निदेशक डॉ.जे.एस.मिश्र द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुये निदेशालय की राजभाषा कार्यान्वयन समिति के राजभाषा हिन्दी में किये जा रहे शत् प्रतिशत कार्यो की सराहना की। आपने बताया कि निदेशालय में तकनीकी एवं वैज्ञानिक शोध कार्य किये जाते है परन्तु आम कृषको को तकनीकी एवं वैज्ञानिक शोध कायों की जानकारी पूर्ण रूप से हिन्दी के फोल्डरो एवं निदेशालय की हिन्दी पत्रिका ‘तृण संदेश‘ द्वारा प्रदान की जाती है।

डॉ. पी.के. सिंह सह अध्यक्ष राजभाषा कार्यान्वयन समिति एवं बसंत मिश्रा प्रभारी राजभाषा द्वारा निदेशालय के समस्त अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों को हिन्दी में अधिक से अधिक कार्य करने हेतु आभार माना। कार्यक्रम में निदेशालय के सभी वैज्ञानिक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री आर. हाडगे प्रशासनिक अधिकारी व आभार श्री राजीव कुलश्रेष्ठ, वित्त अधिकारी द्वारा प्रदान किया।

Poster
... ... ... ... ... ... ... ... ... ... ... ... ... ... ...
Our Mission

खरपतवार सम्बंधित अनुसंधान व प्रबंधन तकनीकों के माध्यम से देश की जनता हेतु उनके आर्थिक विकास एंव पर्यावरण तथा सामाजिक उत्थान में लाभ पहुचाना।

"To Provide Scientific Research and Technology in Weed Management for Maximizing the Economic, Environmental and Societal Benefits for the People of India."

   Media   Media   Media
   ...   ...   ...      ...   ...   ...   
QR Code/ Payment Gateway
...
Digital Photo Library
description
description
description
See More .....
Visitors Counter

free website counter