खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर में चल रही फार्मर फर्स्ट प्रोग्राम योजना अंतर्गत चयनित ग्राम बरौदा एवं उमरिया चौबे में दिनांक 30 अगस्त, 2022 को फार्मर फर्स्ट प्रोग्राम के कृषि वैज्ञानिकों की टीम एवं किसानों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में परियोजना के प्रधान अन्वेषक डॉ. पी.के. मुखर्जी, डॉ. विजय चौधरी, डॉ. योगिता घरडे, डॉ. दीपक पवार, डॉ. दिवाकर राय, डॉ दसारी श्रीकांत, डॉ. जमालुद्दीन ए. एवं परियोजना से जुड़े एस.आर.एफ. श्री जितेन्द्र दुबे एवं परियोजना सहायक श्री अंजनीकांत चतुर्वेदी एवं संदीप पटेल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में डॉ. पी.के. मुखर्जी के द्वारा खरपतवार नियंत्रण में प्रयोग होने वालें विभिन्न नोजलों के विषय में जानकारी प्रदान की गयी, डॉ. विजय कुमार चौधरी के द्वारा किसान भाईयों को खरपतवार प्रबंधन के विषय में जानकारी प्रदान की गई और किसानों की कृषि संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया। डॉ. योगिता घरडे द्वारा मशरूम की खेती के माध्यम से अतिरिक्त आय अर्जित करने से संबंधित जानकारी दी गई एवं महिलाओं की कृषि में भागीदारी के संबंध में चर्चा की गई।
डॉ. दीपक पवार द्वारा खेतो की खाली पड़ी मेड़ पर फलदार वृक्ष, सब्जी उत्पादन एवं फूल उत्पादन कर अतिरिक्त आमदानी के संबंध में जानकारी दी। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभिन्न मोड्यूलस कें विषय मे किसान भाईयों से चर्चा कर भविष्य की कार्ययोजना बनाना तथा किसानो की कृषि संबंधी समस्या का समाधान रहा। इस बैठक से ग्राम बरौदा एवं उमरिया चौबे के 85 किसान लाभान्वित हुए।