भा.कृ.अनु.प.-खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर में दिनांक 14 सितम्बर, 2022 को हिन्दी दिवस मनाया गया तथा इसके साथ ही हिन्दी पखवाड़े का शुभारंभ निदेशालय के निदेशक एवं अध्यक्ष रा.का.समिति डॉ.जे.एस.मिश्र, प्रधान वैज्ञानिक एवं सह अध्यक्ष डॉ.पी.के.सिंह एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं सदस्य, रा.का.समिति डॉ. योगिता घरडे द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस अवसर पर निदेशालय के निदेशक डॉ.जे.एस.मिश्र ने सर्वप्रथम हिंदी दिवस की सभी को बधाई देते हुये हिन्दी दिवस पर निदेशालय के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को हिन्दी में वर्षभर अधिक से अधिक कार्य करने हेतु प्रेरित किया एवं राजभाषा प्रतिज्ञा दिलाई। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा हिंदी का प्रचार-प्रसार देश में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी व्यापक रूप से किया जा रहा है। विदेशो में भी इसके उचित कार्यान्वयन हेतु समितियां गठित की गई हैं। आज अंतराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी का प्रयोग हर क्षेत्र में बढ़ रहा है। भारत के माननीय गृह मंत्री जी के नेतृत्व में सूरत में आयोजित हिन्दी दिवस 2022 एवं द्वितीय अखिल राजभाषा सम्मेलन, राजभाषा हिन्दी की सार्थकता का उदाहरण है।
इसी क्रम में डॉ.पी.के. सिंह प्रधान वैज्ञानिक एवं सह अध्यक्ष रा.का.समिति द्वारा माननीय श्री कैलाश चौधरी कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री, भारत सरकार एवं भा.कृ.अनु.परिषद् के माननीय महानिदेशक डॉ. हिमांशु पाठक द्वारा प्रेषित संदेश का वाचन किया गया साथ ही हिंदी दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी गई। अपने उद्बोधन में उन्होने हिन्दी पखवाड़ा 2022 के दौरान संस्थान के सभी कर्मियों के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ की विस्तृत जानकारी दी एवं सभी प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में निदेशालय के सभी अधिकारियों / कर्मचारियों ने भाग लेते हुये वर्षभर अपने कार्यालयीन कार्य हिन्दी में अधिक से अधिक करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन डॉ. योगिता घरडे द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यान्वयन समिति के सदस्यों एवं विभिन्न आयोजन समितियों के सदस्यों द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।