खरपतवार अनुसन्धान निदेशालय, जबलपुर में दिनांक 04.11.2022 को संस्थान प्रबंधन समिति की 30वीं बैठक का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया । बैठक का आयोजन संस्थान प्रबंधन समिति के चेयरमैन एवं निदेशालय के निदेशक डॉ. जे.एस.मिश्र की अध्यक्षता में किया गया । इस अवसर पर स्वागत उदबोधन एवं निदेशालय में चल रहे शोध, प्रसार, प्रशिक्षण सहित विगत वर्ष में अर्जित की गई उपलब्धियों पर जानकारी निदेशक डॉ. मिश्र ने दिया ।
निदेशालय के वरिष्ठ वैज्ञानिकों के साथ-साथ भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद के महानिदेशक द्वारा नामित वैज्ञानिकों डॉ. सूर्यनरायण भास्कर, सहायक महानिदेषक, नई दिल्ली, डॉ. जी. रविन्द्राचारी, हैदराबाद, डॉ. ए.के. विष्वास, भोपाल, डॉ. सुनील कुमार, झासी, डॉ. अनिल दिक्षित, रायपुर, डॉ. डी.के. पहलवान, जबलपुर एवं माननीय केन्द्रीय कृषि मंत्री द्वारा नामित जबलपुर के दो प्रगतिशील किसान श्री कुलकित राम चंद्र, सारधर जिला रायगढ,छततीसगढ एवं श्री धुंव कुमार नाईक, ग्राम सलैया जिला कटनी ने उक्त बैठक में भाग लिया, जिसमें निदेशालय के विभिन्न प्रशासनिक, प्रबंधन एवं बजट संबंधी एजेंडों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई एवं उन पर समिति द्वारा अनुमति एवं सुझाव प्रदान किया गया, जिससे आने वाले समय में कृषि उत्पादन एवं कृषकों की आय बढ़ाने हेतु सस्ती, कारगर एवं सरल तकनीक उपलब्ध हो सके । बैठक में प्रशासनिक अधिकारी एवं सदस्य सचिव श्री राजेंद्र हाडगे द्वारा पिछली बैठक के कार्यवृत्त पर की गई कार्यवाही एवं भविष्य में किये जाने वाले कार्यक्रमों की रुपरेखा प्रस्तुत की गई।
श्री कुलकित राम चंद्र, एवं श्री धुंव कुमार नाईक ने अपने क्षेत्रों में खेती से सम्बंधित अपनी समस्यायें साझा की, जिस पर बैठक में उपस्थित वैज्ञानिकों ने उचित वैज्ञानिक एवं तकनीकी निदान बताया । अंत में समिति ने निदेशालय के सूचना केन्द्र, प्रयोगषालाएं एवं प्रक्षेत्र का अवलोकन किया तथा उत्साह वर्धक परणामों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त किया गया तथा कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये गये । इस बैठक का संचालन निदेशालय के प्रशासनिक अधिकारी एवं संस्थान प्रबंधन समिति के सदस्य सचिव राजेंद्र हाडगे एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री राजीव कुलश्रेष्ठ, वित्त एवं लेखा अधिकारी ने किया ।