भा.कृ.अनु.प. खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर में चल रही फार्मर फर्स्ट परियोजनांर्तगत चयनित ग्राम उमरिया चौबे में दिनांक 07.12.2022 को “दुधारू पशुओं के प्रमुख रोग एवं उनका उपचार” विषय पर फार्मर फर्स्ट प्रोग्राम के कृषि वैज्ञानिकों की टीम ने पशु पालकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। उक्त बैठक में परियोजना कें प्रधान अन्वेषक डॉ. पी. के. मुखर्जी, सह-अन्वेषक इंजी चेतन सी. आर., डॉ. शुभांगी गुप्ता एवं परियोजना से जुड़े एस. आर. एफ. श्री जितेन्द्र कुमार दुबे, परियोजना सहायक श्री संदीप पटेल एवं श्री अंजनीकांत चतुर्वेदी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में डॉ. पी. के. मुखर्जी द्वारा पशुओं के लिए हरेचारे का महत्व एवं लगाने की विधि के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। डॉ शुभांगी गुप्ता ने पशुओं में होने वाले विभिन्न रोग एवं उनके उपचार विषय में जानकारी प्रदान की। इंजी चेतन सी. आर. ने पशु पोषक आहार के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम में ग्राम उमरिया चौबे के लगभग 25 किसान लाभान्वित हुए।