खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर द्वारा दिनांक 23 दिसम्बर, 2022 को किसान दिवस मनाया गया। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर मनाये जाने वाले किसान दिवस पर किसानों को कृषि से सबंधित जानकारी प्रदान कर उन्हें जागरूक किया जाता है ताकि वे कम खर्च में ज्यादा उत्पादन प्राप्त कर अपनी आय को बढ़ा सकें। इस कार्यक्रम में लगभग 100 महिला व पुरुष कृषकों ने भाग लिया जिसमें पाटन एवं पनागर क्षेत्रों के किसानों के अलावा कृषि वैज्ञानिकों व तकनीकी अधिकारियों भी उपस्थिति रहे।
माननीय प्रधान मंत्री जी के आवाहन पर भारत सरकार के समस्त मंत्रालयों एवं उनके संस्थानों द्वारा दिनांक 16 दिसम्बर से 31 दिसम्बर, 2022 तक पूरे देश में स्वच्छता पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम मे निदेशालय द्वारा लगातार स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।जिसके अंर्तगत अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर जन मानस को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जा रहा है। इस अवसर पर ग्राम उर्दुआ,पनागर के प्रगतीशील कृषक श्री जग्गन पटैल को उनके कृषि में नवाचार हेतु सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में श्री आर.एस.उपाध्यया, प्रक्षेत्र प्रभारी द्वारा कृषकों को उन्नत तकनीकी जानकारी से अवगत कराया तथा किसान बंधुओं की क्रृषि की समस्यायों का निवारण किया। डॉ. पी.के.सिंह, निदेशक, खरपतवार अनुसंधान निदेशालय ने अपने उद्बोधन में मृदा स्वास्थ्य हेतु संतुलित पोषक तत्वो के उपयोग पर जोर दिया, साथ ही खाद्यान्न उत्पादन बढाने हेतु कृषकों को तकनीकी जानकारी के साथ संरक्षित खेती अपनाने व खेतो मे होने वाले खरपतवारों तथा फसल अवशेषो से खाद बनाने की विधि के बारे में बताया। कार्यक्रम के संयोजक श्री राजेंद्र हाडगे, प्रशासनिक अधिकारी एवं निदेशालय के समस्त वैज्ञानिक एवं अधिकारी एवं कार्मचारीयों प्रमुख रूप से उपस्थित थे। मंच संचालन श्री बसंत मिश्रा ने किया।