खरपतवार अनुसंधान निदेशालय जबलपुर के परिसर में कृषकों हेतु दिनांक 23-12-2022 को हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ”कृषि कार्य में उन्नत तकनीकी का उपयोग“ विषय पर व्याख्यान श्री आर.एस.उपाध्यया, प्रक्षेत्र प्रभारी द्वारा दिया गया। निदेशालय के निदेशक डॉ. पी.के.सिंह, कहा कि आज ”कृषि कार्य में उन्नत तकनीकी का उपयोग“ विषय पर आयेजित कार्यशाला महत्वपूर्ण व रोचक है इससे प्राप्त जानकारी समस्त अधिकारिया,ें कर्मचारियों एवं कृषकों हेतु बहुत उपयोगी, ज्ञानवर्धक एवं लाभदायक रहेगी। राजभाषा कार्यान्वयन समिति द्वारा निदेशालय में समय-समय पर हिन्दी कार्यशालाओं का आयोजन करने से हिन्दी प्रचार-प्रसार बढ़ाने के साथ-साथ उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त होती है जो प्रशंसनीय है।
कार्यक्रम में श्री आर.एस.उपाध्यया, प्रक्षेत्र प्रभारी द्वारा कृषकों को उन्नत तकनीकी जानकारी से अवगत कराया तथा किसान बंधुओं की क्रृषि की समस्यायों का निवारण किया साथ ही मृदा स्वास्थ्य हेतु संतुलित पोषक तत्वो के उपयोग पर जोर दिया, व खाद्यान्न उत्पादन बढाने हेतु कृषकों को तकनीकी जानकारी के साथ संरक्षित खेती अपनाने व खेतो मे होने वाले खरपतवारों तथा फसल अवशेषो से खाद बनाने की विधि के बारे में बताया।
कार्यशाला में निदेशालय के 80 से ज्यादा अधिकारियों, कर्मचारियों एवं कृषकों ने हिस्सा लिया । मंच संचालन एवं आभार श्री बसंत मिश्रा प्रभारी राजभाषा ने किया ।