भा.कृ.अनु.प.-खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर में डॉ. पी.के. घोष राष्ट्रीय जैविक स्ट्रेस प्रबंधन संस्थान,रायपुर के स्थापक निदेशक एवं कुलपति, द्वारा भारतीय कृषि की चुनौतियां एवं उनके निपटने के उपाय विषय पर उदबोधन दिया उन्होने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा निर्धारित 17 सतत् विकास लक्ष्यों जैसे गरीबी उन्मूलन, बेहतर स्वास्थय, जलवायु परिवर्तन, सबरे किए शांति एवं समृध्द जीवन सुनिश्चित करने मे वर्ष 2030 तक भारतीय कृषि की भूमिका तथा वर्ष 2070 तक जीरो कार्बन उत्सर्जन के प्रति प्रतिबधता एवं प्रयासों की जानकारी दी। साथ ही साथ कृषि में आने वाली चुनौतियों एवं उनसे निपटने के तरीकों को भी रंखंकित किया।
डॉ.घोष ने प्रक्षेत्र भ्रमण कर अनुसंधान कार्यक्रमों का अवलोकन किया एवं निदेशालय द्वारा किये जा रहे अनुसंधानों की प्रसंशा की। निदेशालय के निदेशक डॉ. जे.एस. मिश्र द्वारा निदेशालय तथा सम्पूर्ण भारत में खरपतवार प्रबंधन पर अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजन में चल रहे कार्यो तथा विपरीत खरपतवार प्रंबधन तकनीकों के बारे में बताया।
व्याख्यान में निदेशालय के समस्त वैज्ञानिक, तकनीकी अधिकारी, शोध सहायक, तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।