Training organized on “Production technologies for effective vegetable cultivation” under farmer First Programme   (12 January, 2023)


भा.कृ.अनु.प.-खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर के अर्न्तगत संचालित फार्मर फर्स्ट परियोजनांर्तगत चयनित ग्राम उमरिया चौबे एवं बरौदा में दिनांक 12 जनवरी, 2023 को “प्रभावी सब्जी खेती के लिए उन्नत उत्पादन तकनीक” विषय पर किसानों के लिए प्रशिक्षण एवं सब्जी के बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में ग्राम उमरिया चौबे एवं बरौदा के 30 किसान उपस्थित रहे।

निदेशक डॉ. जे.एस. मिश्र ने फार्मर फर्स्ट परियोजना के अंतर्गत चलाये जा रहे कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला एवं किसानों को उननत बीजों के महत्व एवं पोषण सुरक्षा के अंतर्गत पोषण वाटिका में हर किसान को सब्जी लगाने की सलाह दी, जिससे पोषण सुरक्षा के साथ साथ उनकी आय में बृद्धि हो सके। इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना एवं उनके जीवन स्तर को ऊँचा करना है। उन्होंनं योजना के हितग्राहियों से इस योजना का पूरा लाभ उठाने की अपील की।

कार्यक्रम के प्रधान अन्वेषक डॉ. पी.के. मुखर्जी द्वारा वर्तमान समय में पोषण वाटिका की आवश्यकता एवं महत्व के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। डॉ. विजय कुमार चौधरी ने सब्जी के बीजों की बुवाई, भूमि की तैयारी एवं रोग एवं कीटों से बचाव के विषय में जानकारी प्रदान की। डॉ. दीपक पवार ने सब्जियों में जाये जाने वाले पोषक तत्वों के विषय में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में निदेशालय के डॉ. पी.के. सिंह, डॉ. आर.पी.दुबे, डॉ. पी.के. मुखर्जी, डॉ. विजय कुमार चौधरी, डॉ योगिता घरडे, डॉ दीपक पवार, डॉ. श्रीकांत दसारी एवं परियोजना से जुड़े एस.आर.एफ. श्री जितेन्द्र कुमार दुबे, परियोजना सहायक श्री संदीप पटेल एवं श्री अंजनीकांत चतुर्वेदी उपस्थित रहें।

Poster
... ... ... ... ... ... ... ... ... ... ... ... ... ... ...
Our Mission

खरपतवार सम्बंधित अनुसंधान व प्रबंधन तकनीकों के माध्यम से देश की जनता हेतु उनके आर्थिक विकास एंव पर्यावरण तथा सामाजिक उत्थान में लाभ पहुचाना।

"To Provide Scientific Research and Technology in Weed Management for Maximizing the Economic, Environmental and Societal Benefits for the People of India."

   Media   Media   Media
   ...   ...   ...      ...   ...   ...   
QR Code/ Payment Gateway
...
Digital Photo Library
description
description
description
See More .....
Visitors Counter

free website counter