खरपतवार अनुसन्धान निदेशालय द्वारा अनुसूचित जाति उप योजना के अंतर्गत किसानों का जीवन स्तर ऊँचा उठाने एवं उनकी आय दुगुनी करने के उद्देश्य से पशुपालन से सम्बंधित जानकारी प्रदान करने हेतु ‘‘पशुपालन के उन्नत तरीके‘‘ विषय पर 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 14/03/2023 से 16/03/2023 तक आयोजित किया गया ।
इसके उद्घाटन कार्यक्रम में बोलते हुए डॉ. जे. एस. मिश्र, निदेशक, खरपतवार अनुसन्धान निदेशालय ने चयनित किसानो को बधाई दी एवं पशुपालन का महत्व बताते हुए इसे कृषि से जोड़कर कैसे लाभ का व्यवसाय बनाये इस पर जोर दिया । उन्होंने किसानो को वैज्ञानिक तरीके से पशुपालन कर आमदनी बढ़ाने पर जोर दिया । डॉ. पी. के. सिंह प्रधान वैज्ञानिक ने किसानो को अच्छी नस्ल के पशुओ के पालन की जानकारी दी एवं उन्हें उन्नत तरीको से पशुपालन करने हेतु प्रेरित किया । कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. योगिता घरडे, नोडल अधिकारी (अनु.जा.उपयो.) ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्यों से सबको अवगत कराया ।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में पशुपालन के उन्नत तरीके जैसे पशुओ के लिए चारा प्रबंधन, पशुओ की उन्नत नस्ल, पशुओ में लगने वाले रोग एवं निदान आदि पर विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की गयी । प्रशिक्षण के अंतिम दिन पशुपालन से सम्बंधित उपकरण जैसे चारा काटने की मशीन आदि भी किसानो को वितरित की गई । इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहजपुर क्षेत्र के 9 गॉवो के अनुसूचित जाति के 26 किसानो ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया ।