भा.कृ.अनु.प.-खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर में इंटरनेशनल मेज एंड वीट इम्पूव्रमेंट सेंटर (सिमिट), भारत के महाप्रबंधक प्रोफेसर अरूण कुमार जोशी एवं बोर्ड लॉक इंस्टीट्यूट फॉर साउथ एशिया (बीसा), भारत के प्रमुख डॉ. रविगोपाल सिंह ने दिनांक 24 अगस्त, 2023 को भ्रमण किया। इस दौरान निदेशालय के कार्यवाहक निदेशक डॉ. पी.के. सिंह ने निदेशालय में चल रही अनुसंधान एवं तकनीकी हस्तातंरण से संबंधित जानकारी दी तथा निदेशालय में चल रहे अनुसंधान का प्रक्षेत्र भ्रमण कर जानकारी ली।
इस दौरान संरक्षित कृषि में खरपतवार प्रबंधन, सीधी बुआई की गई धान में खरपतवार प्रबंधन, खरपतवार प्रतिस्पर्धी धान तथा मक्का में खरपतवार प्रबंधन अनुसंधान पर चर्चा की। अतिथियों द्वारा निदेशालय में चल रही अनुसंधान गतिविधियों के बारे में संतोष व्यक्त किया तथा निदेशालय एवं बीसा के परस्पर समन्वय से और अधिक रूप से कार्य करने के बारे में आश्वासन दिया। भ्रमण के दौरान डॉ. वी.के. चौधरी, वरिष्ठ वैज्ञानिक भी उपस्थित रहें।