Last Updated
Oct 03, 2024
Mobile App :
Weed Manager
...
DWR HerbCal
...
Kisaan 2.0
...
DWR Weedseed GURU
...
Visitors Counter

free website counter


Training cum exposure visit organized at DWR for Bihar farmers   (27 September, 2023)


भा.कृ.अनु.प.-खरपतवार अनुसंधान निदेशालय में दिनांक 27 सितम्बर, 2023 को BISA संस्थान के द्वारा आयोजित 5 दिवसीय प्रशिक्षण के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं प्रक्षेत्र भ्रमण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में बिहार के गोपालगंज, मुज्जफरपुर, जहानाबाद कटियार, आदि जिलों के 42 प्रगतिशील किसानो ने प्रशिक्षणार्थी के रूप में उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान निदेशालय के निदेशक, डॉ जे एस मिश्र ने निदेशालय तथा खरपतवार प्रबंधन पर अखिल भारतीय समन्वित परियोजना में चल रहे विभिन्न अनुसंधान कार्यक्रमों के बारे में तथा फसलों में किस तरह से खरपतवार प्रबंधन किया जाय जिससे की किसानो को अधिक लाभ प्राप्त हो के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।

कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. वी.के. चौधरी, वरिस्ठ वैज्ञानिक, खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर (म.प्र.) द्वारा खरपतवार प्रबंधन से सम्बन्धित भ्रमण के दौरान प्रशिक्षणार्थीयो को फसलों में खरपतवार प्रबंधन से सम्बंधित प्रश्नो के जवाब दिए तथा निदेशालय में चल रहे विभिन्न अनुसंधान कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी । जिसमें विशेष रूप से संरक्षित एवं सामान्य कृषि आधारित फसल प्रणाली, जैविक खेती एवं कदन्न फसलों में खरपतवार प्रबंधन के साथ साथ जलवायु परिवर्तन से खरपतवार – फसल प्रतिस्पर्धा एवं शाकनाशियों की कम होती प्रभावकारिता के बारे में बताया । एवं जलीय संरचानायो में खरपतवार की भयावता के बारे में बताते हुए प्रबंधन के उपाय सुझाये l

इस दौरान प्रशिणार्थीओं को खरपतवार प्रबंधन की विभिन्न विधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त हुई, जिससें सभी प्रशिक्षणार्थी संतुष्ट हुए। इस प्रशिक्षण में BISA संस्थान के वैज्ञानिक भी उपस्थित रहे l

Poster
... ... ... ... ... ... ... ... ... ... ... ... ... ... ...
Our Mission

खरपतवार सम्बंधित अनुसंधान व प्रबंधन तकनीकों के माध्यम से देश की जनता हेतु उनके आर्थिक विकास एंव पर्यावरण तथा सामाजिक उत्थान में लाभ पहुचाना।

"To Provide Scientific Research and Technology in Weed Management for Maximizing the Economic, Environmental and Societal Benefits for the People of India."

   Media   Media   Media
   ...   ...   ...      ...   ...   ...   
QR Code/ Payment Gateway
...
Digital Photo Library
description
description
description
See More .....