खरपतवार अनुसन्धान निदेशालय द्वारा अनुसूचित जाति उप योजना के अंतर्गत किसानों का जीवन स्तर ऊँचा उठाने एवं उनकी आय दुगुनी करने के उद्देश्य से ‘‘खरपतवारनाशी रसायनों की उन्नत छिड़काव तकनीक एवं सुरक्षित उपयोग के तरीके‘‘ विषय पर 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 04/10/2023 से 06/10/2023 तक आयोजित किया गया ।
इसके उद्घाटन कार्यक्रम में बोलते हुए डॉ. जे. एस. मिश्र, निदेशक, खरपतवार अनुसन्धान निदेशालय ने चयनित किसानो को बधाई दी एवं कृषि में खरपतवार प्रबंधन के महत्व पर चर्चा की । उन्होंने किसानो को वैज्ञानिक तरीके से खेती कर आमदनी बढ़ाने पर जोर दिया । डॉ. पी. के. सिंह, प्रधान वैज्ञानिक ने विभिन्न फसलों में खरपतवार प्रबंधन के उपायों की जानकारी दी एवं उन्हें उन्नत तरीको से खेती करने हेतु प्रेरित किया । प्रशिक्षण कार्यक्रम में खरपतवारनाशी रसायनो के सुरक्षित उपयोग एवं छिड़काव यंत्रो की भी जानकारी दी गयी ।
कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. योगिता घरडे, नोडल अधिकारी (अनु.जा.उपयो.) ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्यों से सबको अवगत कराया । तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में खरपतवारनाशी रसायनों की उन्नत छिड़काव तकनीक एवं सुरक्षित उपयोग के तरीके पर विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की गयी । प्रशिक्षण के अंतिम दिन छिड़काव से सम्बंधित उपकरण जैसे नेपसैक स्प्रेयर भी किसानो को वितरित किये गए। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में गोसलपुर एवं पाटन क्षेत्र के 5-5 गॉवो के अनुसूचित जाति के 81 किसानो ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया ।