निदेशालय में दिनांक 30 अक्टूबर से 05 नवंबरए 2023 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया। सतर्कता जागरूकता सप्ताह शुभारम्भ पर डॉ जे एस मिश्र निदेशक, खरपतवार अनुसंधान निदेशालय द्वारा सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा दिलाइ गई | उन्होंने कहा कि सरकारी कामकाज विलम्ब से न किये जाये और इनमें पूरी तरह पारदर्शीता बरती जाये। उन्होंने बताया कि निदेशालय में भ्रष्टाचार के मामले नगण्य हैं साथ ही निदेशालय के अधिकारियों कर्मचारियों से आग्रह किया कि अपने काम इसी ईमानदारी से प्रतिपादित करें जिससे निदेशालय की प्रतिष्ठा बढेगी और हम सब मिल कर देश को भ्रष्टाचार मुक्त कर पायेंगें।
समापन कार्यक्रम में डॉ जे एस मिश्र ने अपने विचार रखते हुये कहा कि सरकारी कामकाज समय से तथा पारदर्शी तरीके से किया जाये इससे स्वस्थ परम्परा का निर्वहन करते हुए राष्ट्र की प्रगति में बडा योगदान होगाए अधिकारियों कर्मचारियों से आग्रह किया कि अपने काम ईमानदारी से प्रतिपादित करें तथा ईमानदरी को जीवन शैली के रुप में अपनाया जावे। इस जागरूकता सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगितायें एवं व्याख्यान आयोजित किये गए ।
निदेशालय के सतर्कता अधिकारी एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ व्ही के चौधरी ने सतर्कता पर एक व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होने भ्रष्टाचार के विभिन्न आयामों पर विस्तृत चर्चा करते हुये देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की अपील अधिकारियों कर्मचारियों से की।सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान निदेशालय के सतर्कता अधिकारी डॉ व्ही के चौधरी के मार्गदर्शन में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण.पत्र एवं पुरस्कार वितरित किये गये। मंच संचालन प्रशासनिक अधिकारी, श्री आर हाडगे द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम में निदेशालय के समस्त वैज्ञानिक व तकनीकी अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।