खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर द्वारा दिनांक 29 सितम्बर 2023 से 10 नवम्बर 2023 तक ‘‘हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद’’ कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत छात्रों, किसानों एवं आमजनों के लिए आयुर्वेद पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किये गये। निदेशालय में आज धनवंतरी जयंती पर समापन समारोह का आयोजन ‘‘जन स्वास्थ के लिए आयुर्वेद’’ विषय पर व्याख्यान से किया गया, जिसके मुख्य अतिथि प्रख्यात आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. आर. के. श्रीवास्तव उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. जे.एस. मिश्र, निदेशक खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर द्वारा की गई।
डॉ. आर.के. श्रीवास्तव ने कहा कि आयुर्वेद हमारी सनातनी परम्परा का अमूल्य अंग है। जन स्वास्थ के लिए प्राचीन प़द्धति के रूप में जड़ी-बूटी औषधीय पौधो का उपयोग आयुर्वेद में प्राचीन काल से किया जाता रहा है। यह पद्धति सुगम, सुलभ और सस्ती होने के साथ-साथ अति लाभकारी है।
डॉ. जे.एस. मिश्र, निदेशक खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर ने कहा कि हम स्वस्थ रहेगे तो समाज स्वस्थ रहेगा और स्वास्थ के लिए आयुर्वेद पद्धति से उपचार अति महत्वपूर्ण है। हमारे देश में प्राकृतिक वनस्पतियां प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है बस इन्हें पहचान कर इसका सही उपयोग जरूरी है। साथ ही साथ डॉ.मिश्र ने विभिन्न खरपतवारों में पाये जाने वाले औषधीय गुणों के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम में निदेशालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीपक पवार एवं डॉ. दसारी श्रीकांत व आभार श्री आर. हाडगे द्वारा किया गया।