दिनांक 12 जनवरी 2024 को डॉ. मेजर सिंह, कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल सदस्य, डॉ. सुधाकर पाण्डे, सह महानिदेशक उद्यानिकी, डॉ. एस.आर.के. सिंह, भा.कृ.अनु.प.-अटारी, जबलपुर एवं डॉ. एस.के. पाण्डे अधिष्ठता बागवानी ने भा.कृ.अनु.प.-खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर का भ्रमण किया।
इस दौरान निदेशालय के कार्यवाहक निदेशक डॉ. पी.के. सिंह ने निदेशालय में चल रही अनुसंधान से संबंधित जानकारी दी तथा निदेशालय में चल रही अनुसंधान गतिविधियों के बारे में प्रक्षेत्र बताया। इस दौरान संरक्षित कृषि, जैविक कृषि, प्राकृतिक खेती में खरपतवार प्रबंधन तथा जलीय स्त्रोतों में खरपतवार प्रबंधन आदि पर चर्चा की। अतिथियों द्वारा निदेशालय में चल रही अनुसंधान गतिविधियों के बारे में संतोश व्यक्त किया। इस चर्चा के दौरान निदेशालय के वैज्ञानिक उपस्थित रहे।