भा.कृ.अनु.प.-खरपतवार अनुसंधान निदेशालय में दिनांक 14 फरवरी, 2024 को BISA संस्थान के द्वारा आयोजित 01 दिवसीय प्रशिक्षण के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं प्रक्षेत्र भ्रमण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में बिहार के सीतामणि, पुर्विचम्पारण, मुजफ्फरपुर और जमुई जिलों के लगभग 37 प्रगतिशील किसान प्रशिक्षणार्थी के रूप में उपस्थित रहे।
भ्रमण के दौरान में कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. वी.के. चौधरी, प्रधान वैज्ञानिक, खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर (म.प्र.) द्वारा निदेशालय के साथ साथ खरपतवार प्रबंधन पर अखिल भारतीय समन्वित परियोजना में खरपतवार प्रबंधन से सम्बन्धित चल रहे अनुसंधान तथा फसलों में किस तरह से खरपतवार प्रबंधन किया जाय जिससे की किसानो को अधिक लाभ प्राप्त हो के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।
साथ ही प्रशिक्षणार्थीयो को फसलों में खरपतवार प्रबंधन से सम्बंधित प्रश्नो के जवाब दिए तथा निदेशालय में चल रहे विभिन्न अनुसंधान कार्यक्रमों के बारे में प्रक्षेत्र एवं प्रयोगशाला भ्रमण के दौरान जानकारी दी । जिसमें विशेष रूप से संरक्षित एवं सामान्य कृषि आधारित फसल प्रणाली, जैविक खेती एवं कदन्न फसलों में खरपतवार प्रबंधन के साथ साथ जलवायु परिवर्तन से खरपतवार – फसल प्रतिस्पर्धा एवं शाकनाशियों की कम प्रभावकारिता के बारे में बताया गया। एवं जलीय संरचानाओ में खरपतवार की भयावता के बारे में बताते हुए प्रबंधन के उपाय सुझाये l इस दौरान प्रशिणार्थीओं को खरपतवार प्रबंधन की विभिन्न विधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त हुई, जिससें सभी प्रशिक्षणार्थी संतुष्ट हुए। इस प्रशिक्षण में BISA संस्थान के वैज्ञानिक भी उपस्थित रहे l