भा.कृ.अनु.प.-खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर में उच्चस्तरीय पंच वर्षीय समीक्षा टीम (क्यू. आर. टी.) ने अपनी अनुसंशाओं को अंतिम रूप देने के लिए दिनांक 17-18 जुलाई, 2024 को बैठक आयोजित की। क्यू. आर. टी. के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा निदेशालय,एवं अखिल भारतीय समन्वित खरपतवार प्रबंधन अनुसन्धान परियोजना में चल रहे अनुसंधान कार्यक्रमों की विगत बैठकों से प्राप्त अनुसंशाओं की समीक्षा की गई।
इस दौरान समिति के अध्यक्ष, डॉ. आर.के.मलिक, कसंलटेंट, इंटरनेशनल मेज एंड वीट इम्पूव्रमेंट सेंटर (सिमिट), भारत तथा सदस्य डॉ. एस.के. जलाली, डॉ. एस.डी.गोरनतीवार, डॉ. पी.जी.शाह, डॉ. सिमरनजीत कौर, डॉ. आर.पी.दुबे,सदस्य सचिव एवं निदेशालय के निदेशक डॉ. जे.एस. मिश्र, ने चर्चा की। उच्चस्तरीय पंच वर्षीय समीक्षा टीम (क्यू. आर. टी.) द्वारा निदेशालय एवं अखिल भारतीय समन्वित खरपतवार प्रबंधन अनुसन्धान परियोजना में चल रहे अनुसंधान कार्यक्रमों की सराहना की तथा भविष्य में आने वाली चुनौतियों का सामना करने हेतु नवीन अनुसंधान परियोजनाओं की अनुसंशा की साथ ही साथ निदेशालय को संस्थान का दर्जा देने की अनुसंशा भी की।
अन्य संस्थानों के साथ और अधिक सहयोग पूर्ण कार्यक्रम चलाये जाने की भी सिफारिश की। अंत में डॉ. आर. पी.दुबे, सदस्य सचिव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।