भा.कृ.अनु.प.-खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर में दिनांक 13-27 सितंबर, 2024 तक हिन्दी पखवाड़ा आयोजित किया गया। इस समारोह का उद्घाटन डॉ. सुनील कुमार, निदेशक भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान, मेरठ के मुख्य अतिथ्य मे आयोजित किया गया। हिन्दी पखवाड़े के दौरान निदेशालय में हिन्दी कार्यशाला का भी आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता डॉ. पंकज कुमार, ए.जी.एम., बी.आर.बी.आर.ए.आई.टी.टी., जबलपुर ने “भावानात्मक बुद्धिमत्ता सफल जीवन की शैली“ विषय पर व्याख्यान दिया।
हिन्दी पखवाड़ा के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें तात्कालिक निबंध, हिन्दी शुद्धलेखन, आलेखन एवं टिप्पण, कम्प्यूटर पर यूनीकोड टाइपिंग, वाद-विवाद, प्रश्नमंच एवं अंताक्षरी प्रतियोगिताएं प्रमुख थी। हिन्दी पखवाड़े का समापन दिनांक 27 सितंबर, 2024 को सम्पन्न हुआ जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) मनदीप शर्मा, कुलपति नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर एवं विशिष्ट अतिथि प्रो. (डॉ.) आर.सी. मिश्रा, कुलपति महाकौशल विश्वविद्यालय, जबलपुर, डॉ. जे.एस.मिश्र, निदेशक/अध्यक्ष रा.का.समिति, डॉ. पी.के. सिंह, प्रधान वैज्ञानिक/सह-अध्यक्ष रा.का. समिति उपस्थित रहें।
इस दौरान निदेशालय के विभिन्न हिन्दी प्रकाशन जैसे-वार्षिक हिन्दी पत्रिका तृण-संदेश अंक-19, निदेशालय की महत्वपूर्ण उपलब्धियां 2023-24 एवं खरपतवार समाचार (द्विभाषी) का विमोचन किया गया। समापन कार्यक्रम का संचालन डॉ. योगिता घरडे, वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन डॉ. विजय कुमार चौधरी, प्रधान वैज्ञानिक द्वारा किया गया।