खरपतवार अनुसंधान निदेशालय में आज दिनांक 8 मार्च, 2019 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया गया, जिसमें निदेशालय तथा प्रक्षेत्र में कार्यरत करीब 50 महिलाओं ने प्रमुख रूप से भाग लिया इसके अतिरिक्त निदेशालय के समस्त वैज्ञानिक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डॉ. आर. पी. दुबे, प्रभारी निदेशक, खरपतवार अनुसंधान निदेशालय ने इस वर्ष के महिला दिवस की थीम के बारे में अपने विचार रखें तथा महिलाओं की समानता पर जोर दिया और कहा कि महिलाओ के सशक्तिकरण के लिए उनकी भागीदारी बढाने के प्रयास जरूरी है।
कार्यक्रम में निदेशालय के डॉ. वी.के. चौधरी, श्रीमति कुन्दा, डॉ. दीपक पवार, बसंत मिश्रा द्वारा अपने विचार रखे गए, कार्यक्रम का संचालन डॉ. योगिता घरडे द्वारा किया गया।