भा.कृ.अनु.प.-ख.अनु. निदेशालय में दिनांक 13 से 28 सितम्बर 2019 तक हिंदी पखावाड़े का आयोजन किया गया। जिसमें निदेशालय के सभी वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन रा.का.स. के अध्यक्ष डॉ पी.के. सिंह निदेशक, डॉ शोभा सौंधिया, प्रधान वैज्ञानिक एवं श्री मुकेश कुमार मीणा, प्रभारी रा.का. समिति द्वारा सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। निदेशालय के सभागार में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हिंदी के संबंध में अपने-अपने विचार रखे। डॉ पी.के. सिंह ने सभी को हिंदी पखवाड़़े की बधाई दी। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदी सभी भाषाओं की सहोदरा है इसमें सभी भाषाओं को समाहित करने की अपार शक्ति निहित है। इसी क्रम में निदेशक महोदय नें माननीय मंत्री महोदय श्री नरेन्द्र सिंह तोमर कृषि एवं कल्याण, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री द्वारा प्रेषित संदेश का वाचन किया। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिन्दी में अधिक से अधिक कार्य करने हेतु शपथ दिलाई।
हिंदी पखवाड़े के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं जिनमें तात्कालिक निंबध प्रतियोगिता, शुद्ध लेखन प्रतियोगिता, आलेखन एवं टिप्पण प्रतियोगिता, पत्र लेखन प्रतियोगिता, क्विंज कान्टेस्ट एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पखवाड़े के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में निदेशालय के सभी वैज्ञानिकों/अधिकारियों/कर्मचारियों सम्मिलित हुए।
हिन्दी पखवाडा़ के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह दिनांक 28 सितम्बर 2019 को किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रो.श्रीमति वीणा तिवारी, विशिष्ठ अतिथि डॉ जितेंद्र जामदार एवं श्री नरेंद्र कुमार शर्मा रहे। इस अवसर पर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के प्रभारी श्री मुकेश मीणा ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियां का स्वागत किया। अधिकारियों/कर्मचारियों को वरीयता क्रम के आधार पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार नगद एवं प्रतियागिताओ के विजेताओ को निदेशक एवं अतिथियों के कर कमलों से प्रदान किये गये। निदेशालय द्वारा प्रकाशित तृण संदेश पत्रिका का विमोचन भी इस अवसर पर किया गया।कार्यक्रम का संचालन बसंत मिश्रा व जी. आर. डोंगरे ने किया, एवं एवं आभार प्रदर्शन डॉ योगिता घरडे द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यान्वयन समिति के सदस्यों आर.एस.उपाध्याय एवं श्री मनोज गुप्ता का विशेष योगदान रहा।