Last Updated
Sep 09, 2024
Mobile App :
Weed Manager
...
DWR HerbCal
...
Kisaan 2.0
...
DWR Weedseed GURU
...
Visitors Counter

free website counter


Visit of UG and PG students at Directorate   (23 November, 2019)


माता गुजरी महिला महाविद्यालय, जबलपुर की वनस्पति विभाग की 55 छात्राओं ने ने दिनांक 23/11/2019 को निदेशालय का भ्रमण किया । निदेशालय के डॉ. व्ही.के. चौधरी, वरिष्ठ वैज्ञानिक ने खरपतवारों के नियंत्रण करने की विभिन्न तकनीकों को विस्तार से समझाया। भ्रमण के दौरान डॉ. सुभाष चन्दर, वैज्ञानिक ने विभिन्न पादप रोगों एवं कृषि के विभिन्न उपकरणों से अवगत कराया। साथ ही छात्राओं ने निदेशालय के सूचना केन्द्र एवं प्रयोगशालाओं में रखे वैज्ञानिक उपकरणों की भी जानकारी प्राप्त की।

इस शैक्षणिक भ्रमण का नेतृत्व डॉ. प्रज्ञा अग्रवाल एवं डॉ. राहुल शर्मा ने किया । भ्रमण में डॉ. रानू सिंह, डॉ मोनिका धगट, डॉ मीनल रहमान एवं अल्का कुमारी का विशेष सहयोग रहा।

शासकीय गृह विज्ञान एवं विज्ञान महाविद्यालय, जबलपुर के वनस्पति विभाग एवं सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग के 50 छात्राओं ने दिनांक 15/11/2019 को निदेशालय का भ्रमण किया। निदेशालय के निदेशक डॉ. पी.के. सिंह ने छात्राओं को खरपतवार के दुष्प्रभावों से संबंधित जानकारी दी। इस भ्रमण में महाविद्यालय से डॉ. शीला विश्वकर्मा, डॉ. अमीता श्रीवास्तव, डॉ मोनिका अग्रवाल एवं श्री राजेश जैन भी उपस्थित थे। निदेशालय के डॉ. व्ही.के. चौधरी, वरि. वैज्ञानिक, डॉ. दिबाकर घोष, वैज्ञानिक एवं डॉ. सुभाष चन्दर, वैज्ञानिक ने निदेशालय के प्रक्षेत्र एवं सूचना केन्द्र का भ्रमण कराया एवं कृषि के विभिन्न उपकरणों से भी अवगत कराया।

Poster
... ... ... ... ... ... ... ... ... ... ... ... ... ... ...
Our Mission

खरपतवार सम्बंधित अनुसंधान व प्रबंधन तकनीकों के माध्यम से देश की जनता हेतु उनके आर्थिक विकास एंव पर्यावरण तथा सामाजिक उत्थान में लाभ पहुचाना।

"To Provide Scientific Research and Technology in Weed Management for Maximizing the Economic, Environmental and Societal Benefits for the People of India."

   Media   Media   Media
   ...   ...   ...      ...   ...   ...   
QR Code/ Payment Gateway
...
Digital Photo Library
description
description
description
See More .....