माता गुजरी महिला महाविद्यालय, जबलपुर की वनस्पति विभाग की 55 छात्राओं ने ने दिनांक 23/11/2019 को निदेशालय का भ्रमण किया । निदेशालय के डॉ. व्ही.के. चौधरी, वरिष्ठ वैज्ञानिक ने खरपतवारों के नियंत्रण करने की विभिन्न तकनीकों को विस्तार से समझाया। भ्रमण के दौरान डॉ. सुभाष चन्दर, वैज्ञानिक ने विभिन्न पादप रोगों एवं कृषि के विभिन्न उपकरणों से अवगत कराया। साथ ही छात्राओं ने निदेशालय के सूचना केन्द्र एवं प्रयोगशालाओं में रखे वैज्ञानिक उपकरणों की भी जानकारी प्राप्त की।
इस शैक्षणिक भ्रमण का नेतृत्व डॉ. प्रज्ञा अग्रवाल एवं डॉ. राहुल शर्मा ने किया । भ्रमण में डॉ. रानू सिंह, डॉ मोनिका धगट, डॉ मीनल रहमान एवं अल्का कुमारी का विशेष सहयोग रहा।
शासकीय गृह विज्ञान एवं विज्ञान महाविद्यालय, जबलपुर के वनस्पति विभाग एवं सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग के 50 छात्राओं ने दिनांक 15/11/2019 को निदेशालय का भ्रमण किया। निदेशालय के निदेशक डॉ. पी.के. सिंह ने छात्राओं को खरपतवार के दुष्प्रभावों से संबंधित जानकारी दी। इस भ्रमण में महाविद्यालय से डॉ. शीला विश्वकर्मा, डॉ. अमीता श्रीवास्तव, डॉ मोनिका अग्रवाल एवं श्री राजेश जैन भी उपस्थित थे। निदेशालय के डॉ. व्ही.के. चौधरी, वरि. वैज्ञानिक, डॉ. दिबाकर घोष, वैज्ञानिक एवं डॉ. सुभाष चन्दर, वैज्ञानिक ने निदेशालय के प्रक्षेत्र एवं सूचना केन्द्र का भ्रमण कराया एवं कृषि के विभिन्न उपकरणों से भी अवगत कराया।