डा. जे. एस. मिश्र द्वारा आज खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर के नये निदेशक पद पर कार्यभार ग्रहण किया। डा. मिश्र पूर्व में 18 वर्ष खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर में सेवायें देने के बाद , भारतीय कदन्न अनुसंधान संस्थान हैदराबाद तथा वर्तमान में भा.कृ.अनु.परिषद के पूर्वी अनुसंधान परिसर,पटना में विभागाध्यक्ष, फसल अनुसंधान के पद पर पदस्थ थे ।
वर्तमान निदेशक डा. पी. के. सिंह द्वारा नवागत निदेशक डा. जे. एस. मिश्र का स्वागत करते हुए कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि डा. मिश्रा की अगुवाई में यह निदेशालय उचाइयो के चरम पर पहॅुचेगा ।
डा. मिश्र ने इस अवसर पर कहा कि यह निदेशालय पूरे विश्व में खरपतवार अनुसंधान पर अपनी अलग पहचान रखता है । यहा के समस्त वैज्ञानिक , अधिकारी ,कर्मचारियों के सम्मलित प्रयास और अनुसंधान निदेशालय को अलग पहचान प्रदान करेंगे । इस अवसर पर निदेशलय के समस्त वैज्ञानिक, अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा नवागत निदेशक का स्वागत किया गया ।