निदेशालय के सभागार में किसान दिवस कार्यक्रम का आयोजन निदेशक डॉ. जे.एस. मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में कटनी क्षेत्र से पधारे प्रगतिशील किसान श्री राजेश पटेल एवं जनपद उपाध्यक्ष श्री जायसवाल जी का स्वागत स्वच्छता समिति अध्यक्ष डॉ. के.के. बर्मन द्वारा किया गया।
इस अवसर पर राजेश पटेल द्वारा स्वच्छता की जागरूकता के तहत ग्राम- पडुवा के 50 एकड़ में फैले तालाब में जलीय खरतपवार सेलवेनिया के नियंत्रण हेतु जैविक विधि को अपनाकर जहॉं एक ओर तालाब को खरपतवार मुक्त कराया वहीं स्वच्छता द्वारा जल का भी शुद्धिकरण हुआ। इस अवसर पर डॉ. पी.के. सिंह ने भी उक्त प्रयास की सराहना की तथा डॉ. सुशील कुमार ने उक्त जलीय खरतपवार के नियंत्रण हेतु जैविक कीट को केरल से मंगाकर श्री राजेश पटेल को उपलब्ध कराया एवं निदेशक महोदय ने इस अवसर पर बताया कि, जलीय खरपतवार का नियंत्रण आवश्यक है ।
जिससे कि तालाबों, नदियों का पानी मानव एवं पशु पक्षियों के उपयोग के लिए शुद्ध हो सके। उन्होंने कहा कि श्री पटेल एवं जायसवाल जी जनप्रतिनिधि भी हैं उनकी जागरूकता अन्य किसानों एवं जन समुदाय के लिए प्रेरणा का कारण होगी। तथा विश्वास व्यक्त किया कि निदेशालय द्वारा भविष्य में भी खरपतवार से संबंधित समस्या के निवारण हेतु हर संभव सहयोग किसान बंधुओ को प्रदान किया जाता रहेगा।