निदेशालय के सभागार में स्वच्छता पखवाड़ा समापन समारोह का आयोजन निदेशक डॉ. जे.एस. मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एस.डी. पिम्परीकर, सेवानिवृत्त वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया जबलपुर थे । कार्यक्रम का उद्घाटन मॉं सरस्वती जी को पुष्प अर्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम के प्रांरभ में स्वच्छता समिति के अध्यक्ष डॉ. के.के. बर्मन ने सभी का स्वागत किया एवं पखवाड़े के दौरान संपन्न विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर कार्यकम के मुख्य अतिथि एवं निदेशक महोदय द्वारा दिनांक-22.12.2020 को संपन्न भाषण प्रतियोगिता के विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री एस.डी. पिम्परीकर जी ने कहा कि स्वच्छता का मानव जीवन में बहुत महत्व है। स्वच्छता को हम अपने जिम्मेदारी समझकर अपना लें तो इस तरह का सप्ताह एवं पखवाड़ा मनाने की आवश्यकता स्वयमेव समाप्त हो जायेगी। उन्होंने भारत के उत्तर पूर्वी शहर शिलोंग का मिसाल देते हुए कहा कि वहॉं जनजागरूकता से पूरा शहर साफ स्वच्छ रहता है। इसी को हमें अनुसरण करने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम के अगले वक्ता के रूप में डॉ. जे.एस. मिश्रा निदेशक खरपतवार अनुसंधान निदेशालय ने कहा कि स्वच्छता जीवन शैली में होना चाहिए। स्वच्छता से समाज में एवं विश्व में जहां एक ओर बीमारियों का प्रकोप कम होता है वही पर्यावरण प्रदूषण मुक्त होता है एवं मानव जीवन मं खुशहाली आती है। अतः केन्द्र सरकार के स्वच्छता के प्रति जागरूकता से जन-जन जागरूकता बढ़ रही है और भारत निंरतर स्वच्छता की ओर बढ़ रहा है। इस संदर्भ में सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयास सराहनीय है। आभार प्रदर्शन एवं मंच संचालन श्री जी.आर.डोंगरे जी ने किया।