उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वित्त पोषित आत्मा सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एण्ड टेक्नालॉजी योजनान्तर्गत अन्तर्राज्यीय कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम के तहत दिनांक 18/02/2021 को एक 55 सदस्यीय अधिकारियों, प्रगतिशील कृषकों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों कें ग्रुप ने भा.कृ.अनु.प.-खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर में तकनीकी पार्क एवं प्रक्षेत्र का भ्रमण कर खरपतवार प्रबंधन संबंधी फसलों के प्रदर्शन, उन्नत कृषि यंत्रो इत्यादि का अवलोकन किया गया।
तत्पश्चात निदेशालय में उनके लिए आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत उन्हें खरपतवार प्रबंधन के विभिन्न आयामों, संरक्षित एवं कृषि कम्पोस्ट बनाने की उन्नत विधि इत्यादि पर वैज्ञानिकों द्वारा उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया गया तथा कृषकों के साथ विस्तार पूर्वक संवाद कर उनके शंकाओं/प्रश्नों का निराकरण किया गया।