कृषकों को सब्जियों में खरपतवार प्रबंधन तकनीकियों से अवगत कराने हेतु एग्रोस्टार द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 09 मार्च, 2021 को किया गया। निदेशालय के निदेशक डॉ. जे.एस. मिश्र ने कृषकों को सब्जियों में खरपतवारों की भयावह समस्या से अवगत कराया तथा उसमें खरपतवार प्रबंधन की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कृषकों से आह्वान किया कि वे इस कार्यशाला से खरपतवार प्रबंधन की आधुनिक तकनीकियाँ सीखकर उन्हें अपनाएँ एवं सब्जियों का उत्पादन बढ़ाएं। इस अवसर पर डॉ. पी.के. सिंह, प्रधान वैज्ञानिक ने बोलते हुए किसानों का स्वागत किया एवं कार्यशाला के विषय में सभी कृषकों को अवगत कराया। वर्तमान में, सब्जियों की उत्पादन लागत कम करने हेतु कई आधुनिक विधियों को अपनाने पर इन्होने जोर दिया।
डॉ. देवराज आर्या, वाइस प्रेसिडेन्ट, फार्म सोलुशन एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स, एग्रोस्टार ने कृषकों को वैज्ञानिक कृषि समाधान सुनिश्चित करने के लिए एग्रोस्टार एप से अवगत कराया जो विभिन्न एकीकृत कीट एवं रोग प्रबंधन, उन्नत प्रबंधन एवं पोषक तत्वों के प्रबंधन पर किसानों को राष्ट्रीय स्तर पर जानकारी उपलब्ध कराता है। एग्रोस्टार के ही डॉ. तुषार भट्ट ने रोग एवं कीट प्रबंधन पर विस्तार से बताया। निदेशालय के डॉ. आर.पी. दुबे, प्रधान वैज्ञानिक ने सब्जियों में खरपतवार प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की साथ ही किसानों की समस्याओं का समाधान किया। उसके पश्चात् किसानों ने भी परिचर्चा में भाग लिया एवं निदेशालय एवं एग्रोस्टार के वैज्ञानिकों से अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम में जबलपुर के आस पास के गाँवों के कृषक एवं एग्रोस्टार द्वारा चयनित मध्य प्रदेश के लगभग 75 किसानों ने भाग लिया। परिचर्चा के पश्चात कृषकों को निदेशालय के प्रक्षेत्र का भ्रमण भी कराया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. वी.के. चौधरी, वरिष्ठ वैज्ञानिक, डॉ. योगिता घरडे, वैज्ञानिक, श्री एस.के. पारे एवं श्री एम.के. मीणा तकनीकी अधिकारी का विशेष सहयोग रहा।