रेलवे मण्डल प्रबंधक के सौजन्य से भा.कृ.अनु.प.--खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर द्वारा रेलवे के सभागार में गाजरघास जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रेलवे के अधिकारियों कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। डॉ. पी.के. सिंह, निदेशक, खरपतवार अनुसंधान निदेशालय ने गाजरघास के दुष्प्रभावों को बताते हुये रेलवे की जनभागीदारी का आह्वान किया एवं उन्होंने अपील की कि रेलवे के किनारे फैलने वाले गाजरघास का प्रबंधन किया जाना बहुत ही आवश्यक है, क्यांकि यह रेलवे लाईन्स के किनारे तेजी से फैलती है।
रेलवे मण्डल प्रबंधक श्री सुधीर कुमार ने निदेशक खरपतवार का आभार व्यक्त करते हुये आश्वासन दिया कि वे रेलवे के किनारे और रेलवे कॉलोनियों में गाजरघास की रोकथाम करेंगे। निदेशालय की तरफ से निदेशक, ख.अनु.निदे. ने प्रबंधक, रेलवे मण्डल को गाजरघास को खाने वाले मैक्सिकन बीटल के एक बॉक्स को उपहार स्वरूप भेंट दिया।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सुशील कुमार ने पॉवर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से सभागार में उपस्थित अधिकारियों कर्मचिरियों को गाजरघास से होने वाले प्रभाव और उसके प्रबंधन की विभिन्न विधियों से परिचित कराया। इस कार्यक्रम में निदेशालय के डॉ. भूमेश कुमार, डॉ. बसंत मिश्रा, श्री महेन्द्र पटैल, एवं रेलवे की तरफ से श्री दिनेश कुमार गुप्ता, ए.डी.आर.एम., श्री विजय पाण्डे, श्री बी.के. पॉलीवाल ने कार्यक्रम में सहयोग किया।