खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर के निदेशक डॉ. जे.एस. मिश्र एवं डॉ. व्ही.के. चौधरी वरिष्ठ वैज्ञानिक को खाद पत्रिका में सर्वश्रेष्ठ लेख “रबी फसलों में खरपतवार प्रबंधन” के प्रकाशन के लिए श्रीराम पुरस्कार से नवाजा गया है। यह पुरस्कार फर्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा नई दिल्ली में आयोजित वार्षिक बैठक में दिनांक 7 दिसंबर को प्रदान किया गया। इस पुरस्कार में प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
राष्ट्रीय पत्रिका “खाद पत्रिका” के सितम्बर 2022 अंक में प्रकाशित हिन्दी लेख “रबि फसलों में खरपतवार प्रबंधन” में खरपवारों से रबी फसलों में होने वाली हानि के बारे में बताया साथ ही साथ खरपतवार किस प्रकार स्थान, मात्रा, पोषक तत्वो तथा अन्य संसाधनों के साथ प्रतिस्पर्धा कर फसल को हानि पहुंचाते है साथ ही लेख में विभिन्न खरपतवारों को अलग-अलग फसलों में किस प्रकार उपलब्ध विधाओं का उपयोग कर प्रबंधन किया जाए इस बारे में विस्तार पूवर्क उल्लेख किया गया है, जिससे देश भर के किसान भाई अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर अपनी आय में वृद्धि कर सकते है।