भा.कृ.अनु.प.-खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर द्वारा 5 दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम "उन्नत खरपतवार प्रबंधन रणनीतियाँ" का शुभारंभ 9 दिसंबर 2024 को किया गया। यह कार्यक्रम Sub-mission on Agricultural Extension (SAME), कृषि विभाग, आगरा जनपद, उत्तर प्रदेश शासन के सहयोग से आयोजित किया गया। इसमें आगरा जनपद के 26 प्रगतिशील किसान एवं 4 कृषि अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को खरपतवार प्रबंधन की आधुनिक तकनीकों और पद्धतियों से अवगत कराना है।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. एस.आर.के. सिंह, निदेशक, भा.कृ.अनु.प.-कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान, जबलपुर, ने इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि खरपतवार प्रबंधन खेती की लागत को कम करने और उत्पादन बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण पहलू है। उन्होंने किसानों को नई तकनीकों को अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के पाठ्यक्रम निदेशक डॉ. पी.के. सिंह, निदेशक, भा.कृ.अनु.प.-खरपतवार अनुसंधान निदेशालय जबलपुर, ने किसानों को इस प्रशिक्षण के उद्देश्यों से अवगत कराया और कृषि में खरपतवार प्रबंधन की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में व्याख्यान और व्यावहारिक सत्रों के साथ-साथ संस्थान की प्रयोगशालाओं, अनुसंधान प्रक्षेत्रों और खरपतवार प्रबंधन से संबंधित जबलपुर के अन्य शोध संस्थानों का भ्रमण भी शामिल है । संस्था और अन्य अनुसंधान संस्थानों के विशेषज्ञों द्वारा खरपतवार नियंत्रण की आधुनिक तकनीकों पर जानकारी दी जाएगी, जिसमें जैविक, रासायनिक और यांत्रिक विधियाँ शामिल हैं। साथ ही, प्रशिक्षण में प्राकृतिक, संरक्षित और जैविक खेती, गैर-फसलीय क्षेत्रों और जलाशयों में खरपतवार प्रबंधन, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का महत्व, और छिड़काव के प्रभावी तरीकों का उपयोग करने पर विस्तृत चर्चा की जाएगी । कार्यक्रम का संचालन डॉ. चेतन सी.आर. और डॉ. जे.के. सोनी द्वारा किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में निदेशालय के वैज्ञानिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति और सहयोग प्रदान किया। यह प्रशिक्षण 13 दिसंबर 2024 तक जारी रहेगा।