भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद- खरपतवार अनुसन्धान निदेशालय, जबलपुर द्वारा "फार्मर फर्स्ट परियोजना" की संस्थान सलाहकार समिति (Institute Advisory Committee-IAC) की बैठक दिनांक 31 जनवरी 2025 को सफलतापूर्वक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डॉ. जे. एस. मिश्रा, निदेशक, खरपतवार अनुसन्धान निदेशालय, जबलपुर एवं IAC के अध्यक्ष ने की। इस अवसर पर परियोजना के प्रधान अन्वेषक (Principal Investigator) डॉ. पी. के. मुखर्जी, आमंत्रित सदस्य डॉ. पी. के. सिंह एवं डॉ. आर. पी. दुबे; सह-समन्वयक (Co-Coordinators) एवं कुंडम क्षेत्र के चयनित किसान उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान डॉ. पी. के. मुखर्जी ने फार्मर फर्स्ट परियोजना के अंतर्गत पिछले एक साल में चयनित गावों में संचालित गतिविधियों की समीक्षा की एवं परियोजना के प्रभावों पर विस्तृत चर्चा हुई। किसानों ने अपनी फसल उत्पादन, नई कृषि तकनीकों एवं नवाचारों से जुड़े अनुभव साझा किए। समिति ने किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया तथा उनकी समस्याओं के समाधान हेतु सुझाव दिए। इस अवसर पर आमंत्रित सदस्यों डॉ. पीके सिंह और डॉ. आरपी दुबे ने चयनित किसानों के साथ बातचीत की और सुझाव दिया कि किस प्रकार आगामी एक वर्ष में इस परियोजना की गतिविधियों को और बेहतर बनाया जा सकता है।
डॉ. जे. एस. मिश्रा ने फार्मर फर्स्ट परियोजना के माध्यम से कृषकों के जीवन में आ रहे सकारात्मक बदलावों की सराहना की एवं किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य कृषकों को वैज्ञानिक तरीकों से सशक्त बनाना एवं उनकी आय में वृद्धि करना है। बैठक के अंत में डॉ. पी. के. मुखर्जी ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं भविष्य में भी किसानों के हित में इस प्रकार के संवाद और प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी रखने का आश्वासन दिया।