फ़ार्मर फर्स्ट प्रोग्राम की साइट कमेटी बैठक 12 फरवरी 2025 को खुख्खम गाँव, कुण्डम ब्लॉक, जबलपुर में आयोजित की गई। बैठक में सह-अन्वेषक डॉ. दीपक पवार और डॉ. दासारी श्रीकांत तथा एसआरएफ सुश्री मोनिका रघुवंशी की उपस्थिति रही। इस बैठक में एफएफपी-गोद लिए गए गाँवों के 14 किसान, जिनमें 8 महिला किसान शामिल थीं, ने भाग लिया।
बैठक में किसानों के लिए आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रमों की योजना पर चर्चा हुई, जिसमें उन्नत कृषि तकनीकों और खरपतवार प्रबंधन विधियों पर विशेष जोर दिया गया। प्रमुख चर्चाओं में आजीविका सुधारने और आय बढ़ाने के उद्देश्य से सब्जी किट, व्हील-हो और फलदार पौधों के वितरण को शामिल किया गया। बैठक के बाद, टीम ने चना के खेतों का दौरा किया और फसल की स्थिति, पैदावार की संभावना और किसानों द्वारा अपनाई गई तकनीकों का मूल्यांकन किया।
किसानों ने कृषि संबंधी प्रक्रियाओं पर अपने सुझाव साझा किए, और समिति ने निरंतर जुड़ाव और निगरानी के महत्व पर बल दिया, जिससे योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू किया जा सके। बैठक में किसानों को आगामी "किसान मेला" (18 फरवरी 2025) में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया, जहां वे नई कृषि तकनीकों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, विशेषज्ञों से बातचीत कर सकेंगे और अपनी खेती को बेहतर बनाने के लिए उपयोगी ज्ञान अर्जित कर सकेंगे।