फार्मर फर्स्ट परियोजना के अंतर्गत 11 मार्च 2025 को खुख्खम गांव, कुंडम ब्लॉक, जबलपुर में एक स्थानीय समिति बैठक आयोजित की गई। बैठक में 14 किसानों, जिनमें 10 महिला किसान शामिल थीं, ने भाग लिया। इस बैठक का नेतृत्व परियोजना प्रभारी डॉ. पी.के. मुखर्जी ने किया, साथ ही सह-अन्वेषक डॉ. दीपक पवार, डॉ. चेतन सी आर, डॉ. दासरी श्रीकांत और एस. आर. एफ. सुश्री मोनिका रघुवंशी भी उपस्थित रहीं।
स्थानीय समिति बैठक की शुरुआत करते हुए डॉ. चेतन सी आर ने आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रमों की संक्षिप्त जानकारी दी, जो 19 से 21 मार्च 2025 तक आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में शाकीय फसल किट वितरण, व्हील हो वितरण और कुक्कुट पालन प्रशिक्षण शामिल हैं। डॉ. पी.के. मुखर्जी ने किसानों के साथ बातचीत की और महिला किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए उन्हें कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने आगामी प्रशिक्षण सत्रों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया और यह बताया कि ये सत्र कृषि उत्पादकता और आजीविका सुधारने में कैसे सहायक होंगे।
बैठक का समापन डॉ. दीपक पवार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने भा.कृ.अनु.प.-खरपतवार अनुसंधान निदेशालय के माननीय निदेशक डॉ. जे.एस. मिश्र, परियोजना प्रभारी डॉ. पी.के. मुखर्जी, अन्य सह-अन्वेषकों और उपस्थित किसानों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी और योगदान दिया।